आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने का नामजद आरोपी गिरफ्तार, आरोपी पत्नी की तलाश जारी

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
आत्म हत्या के लिए उत्प्रेरित करने का नामजद आरोपी गिरफ्तार, आरोपी पत्नी की तलाश जारी
मोहनलालगंज, लखनऊ ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज पुलिस ने एक वर्ष पुराने रंजीत खेड़ा कनकहा के एक युवक की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट व विधि विज्ञान प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर मृतक की पत्नी व उसके परिचित आरोपी युवक को दोषी पाये जाने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस के मुताबिक आरोपी पत्नी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे ने बताया कि थाना हाजा पर करीब 1 वर्ष पहले 7 जुलाई 2021 को मु.अ.सं. 574/2021 धारा 306 आईपीसी से संबंधित मुकदमा पंजीकृत हुआ था जिसमें मृतक सुनील कुमार पुत्र उमाशंकर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
जिसके संबंध में थाना मोहनलालगंज में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था, मर्ग पर घटना संदेहास्पद होने पर तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा पोस्टमार्टम के साथ ही मर्ग की बारीकी से जांच करने हेतु रिपोर्ट विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजी गई थी। पर्याप्त सबूत के आधार पर पाया कि मृतक की पत्नी विनीता अक्सर आरोपी अजय रावत पुत्र रघुराज निवासी छोटीखेड़ा, थाना नगराम से मोबाइल पर बात करती थी जो पति सुनील कुमार को पसंद नहीं था।
जिसको लेकर पति पत्नी में अक्सर कहासुनी होती रहती थी। आरोपी अजय रावत द्वारा मृतक की पत्नी के साथ मिलकर मृतक सुनील कुमार को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित किया गया। जिससे सुनील कुमार ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके पर मृतक का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था।
जिसमें उसने आत्महत्या करने का कारण अपनी पत्नी विनीता व अभियुक्त अजय कुमार को बताया था। अभियुक्त अजय रावत व मृतक की पत्नी विनीता के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने पर अभियुक्त को रविवार को कनकहा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार जेल भेजा गया। वहीं आरोपी पत्नी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Comments