25 लाख की 132 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

PPN NEWS
फतेहपुर
25 लाख की 132 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
फतेहपुर में एसटीएफ ने सटीक मुखबिरी के आधार पर पिछले काफी वक्त से अवैध शराब तस्करी के गिरोह का भांडाफोड़ कर दिया है।
शराब तस्करों ने तस्करी का बड़ा ही नायाब तरीका खोज निकाला था। जिससे किसी को शक भी ना हो और माल भी मौके तक पहुंच जाए, लेकिन पिछले काफी वक्त से चल रहे इस खेल का एसटीएफ ने भांडाफोड़ कर दिया है।
जिले के नेशनल हाईवे-2 के मलवां थाने के कोटिया मोड़ के पास से पुलिस ने एक डीसीएम को पकड़ा... इस डीसीएम में थ्रेशल मशीन लदी हुई थी और तस्करों ने इसी थ्रेथर मशीन के भीतर 25 लाख की कीमत की 132 पटी अवैध शराब छिपाकर रखी थी।
अंग्रेजी शराब के साथ ही बीयर भी चोरी-छिपे दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से खरीदकर बिहार के कई जिलों में सप्लाई किया करते थे।
पकड़े गए दोनों ही ड्राईवर वंशी कुमार और खलासी धर्मवीर पनचाल हरियाणा के सोनीपत जिले रहने वाले है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है ।
Comments