101 मोबाइल फोन बरामद

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
रायबरेली
101 मोबाइल फोन बरामद
रिपोर्ट- abhishek bajpai
रायबरेली पुलिस द्वारा बीते दिनों खोए हुए 101 एंड्राइड मोबाइल फोन को बरामद करने का काम किया गया है यही नहीं फोन बरामद होने के बाद फोन स्वामियों को उन मोबाइल फोन को एसपी आलोक प्रियदर्शी द्वारा सौंपा गया ।
दरअसल रायबरेली पुलिस द्वारा मोबाइल फोन रिकवरी लिंक पूर्व में जारी की गई थी जिसके आधार पर लोगो ने अपनी फोन खोने की सूचना उस लिंक ओर अपडेट की जिसके बाद सर्विलांश व एसओजी टीम द्वारा बीते दिनों चोरी व खोए हुए 101 मोबाइल फोनो को बरामद किया गया है जिनकी कीमत लगभग 10 लाख के आस पास बताई जा रही है।
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सर्विलांश टीम व एसओजी टीम द्वारा यह गुडवर्क किया गया है साथ ही जिन लोगो के मोबाइल फोन बरामद हुए है उनके फोन उनको सौप दिए गए है।
Comments