10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार
                                                            crime news, apradh samachar
PPN NEWS
10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार
संवाददाता सुनील मणि
नगराम लखनऊ ,थाना नगराम पुलिस कमिश्नरेट में तैनात उप निरीक्षक कीर्ति सिंह द्वारा हमराही पुलिस बल के साथ शायंकालीन गस्त पर निकली महिला इंदिरा नहर सेल्हू मऊ पुल के पास एक युवक को
शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम बजगहिया गांव निवासी शीतला दीन का लड़का त्रिभुवन बताया ।
इंस्पेक्टर नगराम के अनुसार शराब के साथ पकड़े गए युवक को थाने लाया गया जहां उसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तारी टीम में चौकी प्रभारी हरदोईया उपनिरीक्षक कीर्ति सिंह कांस्टेबल मुल्लू राम कांस्टेबल यजुवेंद्र सिंह यादव मौजूद रहे
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments