गुडंबा में सड़क हादसा: एक व्यक्ति की मौत

लखनऊ गुडंबा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। पुलिस को सुबह करीब 6:15 बजे डायल 112 से सूचना मिली कि चार नंबर चौराहे के पास एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
वहां एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसे तुरंत अस्पताल भेजा गया। हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार वालों की शिकायत पर गुडंबा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन और उसके ड्राइवर की पहचान की जा सके। आगे की कानूनी कार्रवाई जांच पूरी होने के बाद की जाएगी।
Comments