तेज रफ्तार कन्टेनर ने बाइक में मारी टक्कर,दो युवको की मौत

प्रकाश प्रभाव
तेज रफ्तार कन्टेनर ने बाइक में मारी टक्कर,दो युवको की मौत
मोहनलालगंज
निगोहा के नगराम मोड़ पर बुद्ववार की रात तेज रफ्तार कन्टेनर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये,सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल युवको को इलाज के लिये मोहनलालगंज सीएचसी भेजा,जहां डाक्टरो ने दोनो युवको को मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद पुलिस ने दोनो मृतको के शवो का पीएम के लिये भेजा।मौत की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया।
निगोहा के शेखनखेड़ा गांव निवासी राजेन्द्र कुमार ने बताया उनका भतीजा मोहनलाल 19 अपने दोस्त मोनू के साथ किसी काम से बुद्ववार की शाम निगोहा कस्बे से होकर वापस घर दोनो 9 बजे के करीब बाइक से वापस घर जा रहे थे,दोनो बाइक से जैसे ही हाइवे पर नगराम मोड़ के पास पहुंचे ही थे की तेज रफ्तार कन्टेनर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी,जिसके बाद दोनो बाइक सहित छिटककर दूर जा गिरे ओर गम्भीर रूप से घायल हो गये,वही दुर्घटना के बाद कन्टेनर सहित चालक मौके से भाग निकला,सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल मोहनलाल व मोनू को इलाज के लिये एम्बुलेंस की मदद से मोहनलालगंज सीएचसी भेजा,जहां इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक ने दोनो युवको को मृत घोषित कर दिया,पुलिस से सूचना के बाद परिजन सीएचसी पहुंचे तो दोनो के शव देख बिलख पड़े।
Comments