अप्पे पलटने से महिला की दबकर मौत

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी 18 नवम्बर 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
अप्पे पलटने से महिला की दबकर मौत
चायल कौशांबी पूरामुफ्ती थाना के मनौरी पावर हाउस के समीप मंगलवार दोपहर तेजरफ्तार अप्पे पलटने से उसके नीचे दबकर महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया
चरवा के सैयद सरांवा गांव निवासी मोहम्मद रफीक ने पूरामुफ्ती के निजामपुर पुरैनी चौराहे पर चूड़ी की दुकान खोल रखा है। मंगलवार दोपहर उसकी पत्नी शाकिरा बेगम (52) दुकान से अपने घर अप्पे से जा रही थी। मनौरी पावर हाउस के समीप अप्पे अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे उसके नीचे शाकिरा दब गई।
घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने अप्पे सीधी कर उसे बाहर निकाला। गंभीर हालत में लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चायल में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुहंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद चालक अप्पे छोड़ मौके से फरार हो गया।
Comments