शराब के नशे में धुत युवको की बाइक आइसक्रीम ठेले में घुसी,चार घायल

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
शराब के नशे में धुत युवको की बाइक आइसक्रीम ठेले में घुसी,चार घायल
मोहनलालगंज संवाददाता
शशांक मिश्रा
निगोहां के हरवंशखेड़ा नर्सरी मोड़ पर बुद्ववार को शराब के नशे में धुत युवको की तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे आइसक्रीम के ठेले में जा घुसी,दुर्घटना में बाइक सवार तीनो युवको सहित आइसक्रीम बेच रहा किशोर घायल हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची निगोहां पुलिस ने एनएचआई की एम्बुलेंस से चारो घायलो को इलाज के लिये सीएचसी भेजा।जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने एक युवक सहित किशोर की हालत गम्भीर देख इलाज के लिये ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया,बाकी दो घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।
पीजीआई के कल्ली पश्चिम गांव निवासी शिवलाल 20 वर्ष अपने दोस्त आकाश 20 व विवेक उर्फ दुर्गेश 18 निवासी दीवानगंज, मोहनलालगंज बुद्ववार की सुबह किसी काम से निगोहां गये थे।
जहां से तीनो शराब के नशे में धुत होकर बाइक से दोपहर बाद वापस लौट रहे थे, तभी निगोहां के हरवंशखेड़ा नर्सरी के पास नशे में धुत शिवलाल बाइक से अपना नियंत्रण खो बैठा ओर बाइक हाइवे किनारे आइसक्रीम के ठेले में जा घुसी,दुर्घटना में बाइक सवार शिवलाल, आकाश, विवेक व आइसक्रीस ठेला संचालक पवन 17 भावाखेड़ा थाना मोहनलालगंज घायल हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एनएचआई की एम्बुलेंस से चारो घायलो को इलाज के लिये सीएचसी भेजा।
जहां इमरजेंसी में मौजू्द डाक्टर ने किशोर पवन व युवक शिवलाल की हालत गम्भीर देखते हुये ट्रामा सेंटर रिफर करने के साथ ही घायल आकाश व विवेक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है।
Comments