वसीम रिज़वी को इस्लाम से खारिज और मुस्लिम समाज से बेदखल करने का दिया गया फतवा

वसीम रिज़वी को इस्लाम से खारिज और मुस्लिम समाज से बेदखल करने का दिया गया फतवा

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

लखनऊ


वसीम रिज़वी को इस्लाम से खारिज और मुस्लिम समाज से बेदखल करने का दिया गया फतवा

मौलाना फजले मन्नान और मौलाना डॉ कल्बे सिब्तैन नूरी ने दिया फतवा

शनिवार , 13 मार्च 2021 को लखनऊ स्थित होटल राना लखनऊ में शिया- सुन्नी उलामा की सयुक्त प्रेस कांफ्रेंस आयोजित हुई।

जिसमे मुख्य रूप से टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फजले मन्नान रहमानी नदवी, मौलाना कल्बे सिब्तैन नूरी, मेराज हैदर, इमरान हसन सिद्दीक़ी, अम्मार नगरामी, डॉ वजाहत फारूकी ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया।


वसीम रिज़वी की याचिका जो सुप्रीमकोर्ट में पवित्र कुरान की 26 आयतों को लेकर डाली गई है उसको लेकर शिया- सुन्नी धर्मगुरूओ ने कड़े शब्दो में निंदा की है।

टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फजले मन्नान रहमानी ने वसीम रिज़वी की कड़े शब्दों में निंदा की है उन्होंने कहा वसीम रिज़वी इजराइली एजेंट के रूप में काम रहे है जिसका मकसद सिर्फ समाज के अमनो- अमान को नुकसान पहुंचाना, और समाज को दूषित करना है।

मौलाना डॉ कल्बे सिब्तैन नूरी ने कहा वसीम रिज़वी द्वारा किया गया कृत माफ नहीं किया जा सकता है, उन्होंने कहा वसीम रिज़वी समाज का हिस्सा ही नहीं है, उसने हमेशा से क़ौम की भावनाओ से खेला है, और हमेशा समाज को बदनाम किया है, वो हमारा समाज का हिस्सा ही नहीं है।

मेराज हैदर ने कहा वसीम रिज़वी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है, ऐसे लोगो की जगह समाज में नहीं जेल में होना चाइए, उन्होंने कहा वसीम रिज़वी का पूर्ण रूप से सामाजिक बहिष्कार होना चाइए, उन्होने ने कहा आज से वसीम के नाम में रिज़वी ना लगाकर वसीम मुर्तद लिखा जाए क्युकी रिज़वी एक मुकद्दस नाम है जो वसीम पर शोभा नही देता, सरकार वसीम रिज़वी के खिलाफ तुरंत कार्यवाई करे, जिससे समाज में अमानो अमान कायम रहे।

अल इमाम एसोसिएशन के सदर इमरान हसन सिद्दीक़ी ने वसीम रिज़वी को लेकर कड़ा रोष जताया उन्होंने कहा वसीम रिज़वी अपने बयान से देश का  माहौल खराब कर रहे है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाइए सरकार वसीम रिज़वी के खिलाफ करवाई करे जिससे आगे किसी की हिम्मत ना हो।

डॉ अम्मार नगरामी ने कहा वसीम रिज़वी अपने घोटालों को छुपाने के लिए इस हद्द तक गिर जायेगे जो नकबीले बर्दाश्त है, सरकार वसीम रिज़वी पर सख्त करवाई करके जेल में डाले, जिससे समाज में अमनो अमान कायम रहे।

डॉ वजाहत फारुकी ने कहा वसीम रिज़वी समाज का बदनुमा दाग है जो हमेशा देश की गंगा जमुनी तहजीब को खराब करता है, सरकार वसीम रिज़वी पर ठोस कारवाई करें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *