दुर्गन्ध और मच्छरों ने लोगो को जीना किया बेहाल
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 13 January, 2024 20:28
- 753

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट-अनिल कुमार
दुर्गन्ध और मच्छरों ने लोगो को जीना किया बेहाल
कौशाम्बी जनपद के सराय अकिल थाना क्षेत्र के घोसिया गांव वार्ड संख्या 13 करन चौराहा मार्ग पर जल निकासी के लिए बनी नाली चोक है सफाई न होने से रास्ते में जल भराव रहता है। इससे जहां एक ओर आवागमन में परेशानी होती है ।
वही दुर्गन्ध और मच्छरो ने जीना बेहाल कर दिया है। लोगो आरोप है कि ग्राम प्रधान व सचिव से नाली की साफ सफाई करवाने की मांग की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। समस्या जस की तस बनी हुई हैं सरकार लोगो को विजली नाली सड़क साफ सफाई मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पैसा बहा रही है कतिपय जिम्मेदारो की लापरवाही कारण सरकार अपने मंसूबों में कामयाब होती नही दिख रही है।
उदाहरण के तौर पर घोसिया गांव के वार्ड 13 करन चौराहा मार्ग की लिया जा सकता है। चौराहा पर ही रामबहोरी गुप्ता की दुकान से राहुल केशरवानी के दुकान तक लगभग 600 मीटर नाली पूरी तरह से चोक है। लोगो घरो से निकलने वाला दूसित पानी रास्ते में भरा रहता है ।
बस्ती के लोग गन्दे पानी और कीचड़ में पैर रखकर निकलने के लिए मजबूर हैं। उससे जहाँ एक ओर बस्ती में संक्रमण फैलने का खतरा बना है। वही दुर्गन्ध और मच्छरो से आस पास घरो में रहने वाले लोगो को जीना मोहाल।
Comments