सीटीईटी- प्रथम पेपर की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से व दूसरी पाली 2 बजे से होगी।

सीटीईटी-  प्रथम पेपर की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से व दूसरी पाली 2 बजे से होगी।

News in hindi Hindi News, 

Prakash Prabhaw News,


सीटीईटी-  प्रथम पेपर की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से व दूसरी पाली 2 बजे से होगी।


देवरिया: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की तैयारी शुरू हो गई है। यह परीक्षा 31 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तरफ से आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम पाली में 7472 व द्वितीय पाली में 6481 अभ्यर्थी शामिल होंगे।


प्रथम पेपर की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक होगी। इसके लिए सुबह 7.30 बजे से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर बाद दो बजे से 4.30 बजे तक होगी। इसके लिए दोपहर 12 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए सीसी कैमरे भी लगाए गए हैं।

परीक्षा समन्वयक व प्रधानाचार्य सरस्वती सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर श्रवण सिंह ने बताया कि जिले में बीस परीक्षा केंद्रों पर सीटीईटी की परीक्षा होगी। इसकी तैयारी चल रही है। सीसी कैमरे की निगरानी में परीक्षा होगी। 


 इन केंद्रों पर होगी परीक्षा 

देवरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल-प्रथम पाली में 600 व द्वितीय पाली में 262, सेंट्रल एकेडमी मिस्कारी-प्रथम पाली में 600 व द्वितीय पाली में शून्य, पीडी एकेडमी-प्रथम 480 व द्वितीय पाली 427, नवजीवन मिशन स्कूल सोनूघाट-प्रथम पाली में 480 व द्वितीय पाली में 480, आदर्श बालिका इंटर कालेज कृष्णानगर- प्रथम पाली में 480 व द्वितीय पाली में 480, सूर्या एकेडमी गोरखपुर रोड-प्रथम पाली में 360 व द्वितीय पाली में 360, गुरुकुल मिशन स्कूल-प्रथम पाली में 360 व द्वितीय पाली में 360, सरदार पटेल बालिका इंटर कालेज सिरसिया रामपुर कारखाना- प्रथम पाली में 360 व द्वितीय पाली में 360, दीनानाथ पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय-प्रथम पाली में 300 व द्वितीय पाली में 300, स्कालर सीनियर सेकेंडरी स्कूल-प्रथम पाली में 300 व द्वितीय पाली में 300, राजकीय इंटर कालेज-प्रथम पाली में 300 व द्वितीय पाली में 300, माडर्न सिटी मांटेसरी इंटर कालेज-प्रथम पाली में 300 व द्वितीय पाली में 300, राजकीय पालीटेक्निक-प्रथम पाली में 300 व द्वितीय पाली में 300, सनबीम स्कूल सोंदा-प्रथम पाली में 300 व द्वितीय पाली में 300, एवाइटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घटैलागाजी-प्रथम पाली में 300 व द्वितीय पाली में 300, आरबीटी विद्यालय गदपुरवा-प्रथम पाली में 300 व द्वितीय पाली में 300, पीएन एकेडमी उमानगर-प्रथम पाली में 300 व द्वितीय पाली में 300, यूनिवर्सल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल विशुनपुरा खुखुंदू-प्रथम पाली में 300 व द्वितीय पाली में 300, एसएसबीएल इंटर कालेज-प्रथम पाली में 180 व द्वितीय पाली में 180, सरस्वती सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर देवरिया खास-प्रथम पाली में 572 व द्वितीय पाली में 572 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *