सिंघवल ग्राम पंचायत के मस्तराम नगर पर मधुमक्खी ने किया आक्रमण।
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 30 September, 2021 19:14
- 879
प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी-30-09-2021
रिपोर्ट-अनिल कुमार
सिंघवल ग्राम पंचायत के मस्तराम नगर पर मधुमक्खी ने किया आक्रमण।
कौशाम्बी । विकास खण्ड सरसवां के ग्राम पंचायत सिंघवल के मस्तराम नगर पर मधुमक्खियों ने जोर दार आक्रमण किया जिसमें से दस लोगों को मधुमक्खियों ने नुक्सान पहुंचाया आपको बता दें की कई लोग पीपल के वृक्ष के नीचे बैठे थे आचानक मधुमक्खियों का झुण्ड आया जिसमें से लोगों को मधुमक्खियों ने काफ़ी परेशान किया जिसमे से दो लोगो को काफी ज्यादा परेशान किया जिसमे से लोटन पाल की स्थित गम्भीर हैऔर एक महिला दोनो लोगो का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है मधुमक्खियों के आक्रमण से कोई धान में बैठा था कोई बाजरे में तो कोई आग जला कर अपना जीवन बचाए और चारो तरफ मधुमक्खियों से बचने के लिए आग ही आग दिख रही थी ।
Comments