रिश्तेदारी घूमने आये युवक को गंगा नहना पडा़ महगां डूबने से युवक की मौत
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 27 August, 2020 17:30
- 737

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी | 27 अगस्त 2020
रिश्तेदारी घूमने आये युवक को गंगा नहना पडा़ महगां डूबने से युवक की मौत
कौशाम्बी | घटना कोखराज थाना क्षेत्र के खोजवापुर गाँव के पास गंगा नदी में डूबने से शरदा प्रसाद पुत्र भूरे लाल निवासी देवीगंज कडा का है बताया जा रहा है युवक रिश्तेदारीं घुमने आया था और गंगा नहाने गया और बहती गंगा में समा गया युवक के डूबते ही गंगा किनारे हडकंप मच गया युवक की डूबने की सूचना पर पहुचीं कोखराज पुलिस ने शव को खोजने की कोशिश कराई मगर शव नहीं मिला
रिपोर्टर जितेन्द्र कुमार कोखराज
Comments