पत्रकार की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 21 February, 2024 21:13
- 995

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी रिपोर्ट-अनिल कुमार
पत्रकार की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
कौशाम्बी। कौशाम्बी जनपद के सैनी कोतवाली आदर्श नगर पंचायत अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक युवक की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई,मौके पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस औपचारिकता में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार आकाश सिंह चंदेल उम्र लगभग 36 वर्ष पुत्र केवल सिंह निवासी वार्ड नंबर 1 भौंतर नगर पंचायत अझुवा को अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया। युवक आकाश चंदेल ईलेक्ट्रानिक चैनल एवम अखबार में कार्य करते थे। किसी खबर के सिलसिले में वह अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग होकर निज आवास भौतर जा रहे थे कि भोला चौराहे के ठीक सामने मोड़ पर कानपुर की ओर से प्रयागराज की तरफ जा रहा अज्ञात ट्रक ने युवक को कुचल दिया जिससे उनकी विभत्स मौत हो गई ।
सूचना पर परिजन बदहवास होकर घटना स्थल पर पहुंच गए । युवक अपने घर का दूसरे नंबर का भाई था। युवक के 2 वर्षीय पुत्र आर एस सिंह बताया जा रहा है । मौके पर परिजनों में कोहराम मचा है वहीं अझुवा चौकी पुलिस दुर्घटना कारित करने वाले वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है।
Comments