अनलॉक हुआ उत्तरप्रदेश
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 31 May, 2020 16:44
- 2233

Prakash prabhaw news
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
बड़ी खबर
अनलॉक हुआ उत्तरप्रदेश
लखनऊ-यूपी सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस
यूपी सरकार की नई गाइडलाइन जारी
यूपी में 8 जून से खुलेंगे होटल, रेस्टोरेंट
यूपी में 30 जून तक रहेगा लॉकडाउन
NCR में DM और कमिश्नर तय करेंगे सुरक्षा व्यवस्था
यूपी में 3 चरणों मे खुलेंगे दफ्तर
कन्टेन्टमेंट जोन छोड़कर खुलेंगे धार्मिक स्थल
यूपी में बाजार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगे
यूपी में सुपर मार्केट भी खुलने के आदेश
बारात घर भी खोलने की अनुमति मिली
बारात घर में 30 लोग ही शामिल हो पाएंगे
बारात में हवाई फायरिंग पर सख्त रोक
सैलून खुलेंगे लेकिन कर्मचारी फेस मास्क जरूर लगाएंगे
एक ही तौलिए का बार-बार उपयोग नहीं होगा
टैक्सी, कैब और ई-रिक्शा को भी अनुमति मिली
फल मंडी सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक
रोडवेज चलाने की भी अनुमति मिली
बसों में सेनेटाइजेशन किया जाएगा
बस में फेस मॉस्क लगाना अनिवार्य होगा
शर्तों पर चलेंगी प्राइवेट बसें
दोपहिया वाहन पर 2 लोगों की चलने की अनुमति मिली।
पार्कों को खोलने के भी आदेश दिए गए।
खेल परिसर और स्टेडियम खोलने के भी आदेश।
Comments