नाका थाना क्षेत्र विजय नगर की तरफ से संदिग्ध परिस्थितियों में लड़की को बांधकर गाड़ी में ले जा रहे लड़के को पुलिस ने लिया हिरासत
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 31 May, 2021 07:16
- 10284
लखनऊ
रेिपोर्ट : ताहिर लारी
नाका थाना क्षेत्र विजय नगर की तरफ से संदिग्ध परिस्थितियों में लड़की को बांधकर गाड़ी में ले जा रहे लड़के को पुलिस ने लिया हिरासत में
लोगों की माने तो नशे में धुत्त बेहोशी की हालत में लड़की को बांधकर ले जाते समय पुलिस को लोगों ने दी सूचना
नाका पुलिस लड़की को छुड़ाकर और लड़के को लेकर आई नाका कोतवाली पर
नाका कोतवाल का कहना विजय नगर चौकी इंचार्ज देख रहे हैं मामले को
लेकिन चौकी इंचार्ज का कहना उनके
संज्ञान में नही है कोई ऐसी घटना।
जबकि सारी घटना कैमरे में हुई है कैद
सूत्रों की माने तो चौकी इंचार्ज लड़के वालों के पक्ष से मिलकर घटना को दबाने में है जुटे।
वहीं नाका पुलिस ने बिना मेडिकल कराए दोनों को किया चलता।
सूत्रों की माने चौकी प्रभारी विजय नगर ने चंद रुपयों के कारण मामला दबा कर किया दोनों को रात ही रात चलता।
अगर चौकी प्रभारी नही थे गलत तो
वही पत्रकार को क्यो कर रहे थे गुमराह उन्होंने क्यो कहा कि मेरे संज्ञान में नही है ऐसा मामला।
Comments