मोहनपुर चंपहा बाजार की मेन नाली चोक होने से लोगो में भारी आक्रोश
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 18 February, 2021 16:12
- 888

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी
फरवरी-17-02-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
मोहनपुर चंपहा बाजार की मेन नाली चोक होने से लोगो में भारी आक्रोश
कौशाम्बी । मोहनपुर के चंपहा बाजार में मेन नाली चोक होने से लोगो में बड़ा आक्रोश है लोगो का कहना है की जो सफाई कर्मी तैनात है वे कभी नाली साफ़ ही नहीं करता है सरकार उधर कह रही है कि स्वक्ष भारत एक भारत लेकिन कौशांबी में कहीं कहीं इसका कोई भी असर नहीं पड़ा सफाई कर्मी की काफी लापरवाही देखी जा रही है अगर नाली ना साफ़ हुई तो लोग कई प्रकार की बीमारी से जूझ सकते है।

Comments