यू पी में शॉपिंग मॉल्स में बिकेगी शराब, जानिए लाइसेंस फीस कितनी तय की गई है
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 25 July, 2020 19:15
- 2574
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार ने शॉपिंग मॉल्स में दी शराब बेचने की अनुमति
उत्तर प्रदेश में अब मॉल में घूमने वालों के लिए यहां की सरकार ने तोहफे के रुप में मॉल के अंदर शराब बेचने की अनुमति प्रदान कर दी है।
आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में बहुत दिनों से मॉल के अंदर शराब बेचने की प्रक्रिया चल रही थी फिलहाल आज इस प्रक्रिया पर अंतिम मुहर लग गई है। सरकार ने मॉल के अंदर शराब बेचने की अनुमति दे दी है।
इम्पोर्टेड विदेशी शराब , भारत मे बनी स्कॉच, ब्रांडी , जिन और वाइन के सभी ब्रांड वोदका, रम और बीयर की केन शॉपिंग मॉल्स में होगी बेचने की अनुमति मिल गयी है।
इन दुकानों के लिए सालाना 12 लाख रु की लाइसेंस फीस तय की गई है।
शॉपिंग मॉल्स में शराब बिक्री के लाइसेंस की प्रक्रिया सोमवार दिनांक 27 जुलाई, 2020 से शुरू हो जाएगी।
ग्राहकों को इच्छानुसार सेल्फ से ब्रांड चुनने की होगी अनुमति हालांकि परिसर में पिलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Comments