कोटेदार निकला बड़ा जुगाड़ी दूसरे का आधार कार्ड फीड कर कोटेदार डकार रहा राशन।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

07-11-2022

रिपोर्ट-अनिल कुमार

कोटेदार निकला बड़ा जुगाड़ी दूसरे का आधार कार्ड फीड कर कोटेदार डकार रहा राशन।

कौशाम्बी। पूर्ति विभाग में राशन की कालाबाजारी रुकती नहीं दिख रही है कई वर्षों को राशन की कालाबाजारी का खेल यह जो शुरू हुआ है वह बंद होने का नाम नहीं ले रहा है विभागीय अधिकारी भी कालाबाजारी को रोकने के लिए गंभीर नहीं दिखाई पड़ रहे हैं कोटेदार हेरा फेरी साजिश कर गरीब कमजोर मजलूम लोगों को राशन दिए जाने की योजना में पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं पूर्ति निरीक्षक और जिला पूर्ति अधिकारी तमाशबीन बने हुए हैं ताजा मामला सरसवा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़ाहरी के मजरा तरमौरा का है तरमौरा गांव निवासी लवकुश कुमार त्रिपाठी ने उप जिला अधिकारी मंझनपुर को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनका और उनके परिवार का आधार कार्ड दूसरे के राशन कार्ड में जोड़ दिया गया है फर्जी तरीके से दूसरे के राशन कार्ड में आधार कार्ड जोड़ने के मामले में पूर्ति कार्यालय के कर्मचारियों की भी भूमिका सवालों के घेरे में है जून 2019 से लगातार अब तक दूसरे के नाम पर लवकुश त्रिपाठी और उनके परिजनों का राशन कोटेदार उठाकर हजम कर रहा है पूर्ति विभाग में राशन की कालाबाजारी के मामले में लव कुश कुमार का यह मामला जिले में अकेला नहीं है ऐसे तमाम लोगों के कार्ड में हेराफेरी कर बीते कई वर्षों से सरकारी राशन की कालाबाजारी का खेल जिले में बेखौफ तरीके से चल रहा है राशन की कालाबाजारी के खेल की उच्च स्तरीय जांच कराने की जरूरत है यदि शासन स्तर से राशन के कालाबाजारी की उच्च स्तरीय जांच हुई तो कोटेदार के कारनामे जहां बेनकाब होंगे वही पूर्ति निरीक्षकों के भ्रष्टाचार का खेल भी उजागर होगा लेकिन क्या योगीराज में राशन की कालाबाजारी की निष्पक्ष जांच हो पाएगी इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन कार्यालय में उपलब्ध ना होने से उनसे बात नहीं हो सकी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *