कौशाम्बी ब्लॉक विकास खण्ड अधिकारी ने सचिवो की बुलाई बैैठक
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 21 April, 2022 17:03
- 1355

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी-21-04-2022
रिपोर्ट-अनिल कुमार
कौशाम्बी ब्लॉक विकास खण्ड अधिकारी ने सचिवो की बुलाई बैैठक
कौशाम्बी जनपद के कौशाम्बी ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी शिव पूजन भारतीय ने ली ग्राम सचिव की बैठक। मिली जानकारी के अनुसार बिकाश खंड कौशाम्बी में खंड विकास अधिकारी शिव पूजन भारतीय ग्राम सचिव की बैठक ली । बैठक का मुख्य उद्देश्य मनरेगा आवास ,विकास, जल ,एवम् पंद्रहवें वित्त से सम्बंधित था ।उन्हों ने ग्राम सचि ओ को शक्त निर्देश देते हुए कहा कि काम में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
बैठक में ए डी ओ पंचायत राकेश मिश्रा ,राजेन्द्र मिश्रा ,धनजय सिंह अजय सिंह, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, निखिल कुमार , रवी सिंह सत्य प्रकाश पाण्डेय ,शरद कुमार ,प्रदीप कुमार चौहान ,सतेंद्र सिंह, आदि ग्राम सचिव मा जूद रहे ।
Comments