कौशाम्बी ब्लॉक में आज गरजा किसान यूनियन संगठन
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 9 March, 2021 22:34
- 1031

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी
मार्च-09-03-2921
संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी
कौशाम्बी ब्लॉक में आज गरजा किसान यूनियन संगठन
कौशाम्बी में आज दिनाँक 9 मार्च 2021 को भारतीय किसान यूनियन संगठन की मासिक पंचायत बारा ब्लॉक में रखी गई चौधरी राकेश सिंह टिकैत निर्देशानुसार कौशाम्बी के तहसील अध्यक्ष श्री सूर्यभान यादव के अध्यक्षता में संघठन को लेकर जोड़ने का का किया बहुत से लोगों ने संगठन में जुड़े और नहर से सिंचाई के संबंध में ग्राम विकास खंड अधिकारी देव कुमार यादव ग्राम पंचायत चुनाव में बिजी होने के कारण से कौशाम्बी के बड़े बड़े बाबू विनोद कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा वहां पर तहसील अध्यक्ष जिला महामंत्री बच्चा और हमारे फिर आगरा से चलकर आए द्वारिका दास प्रजापति जी नगर अध्यक्ष वहां पर उपस्थित मीडिया प्रभारी चिंटू पांडे उर्फ हरिओम शरण पांडे पाली उपरहार ग्राम सभा से लाला मिश्रा उर्फ त्रिवेणी शरण मिश्रा प्रभु शंकर मिश्रा भोला प्रजापति देवव्रत तिवारी शिव मूरत तिवारी और बाबा जी आदि लोग ज्ञापन देने पहुंचे ।
Comments