कोसम इनाम पर्यटक क्षेत्र के आमाकुआँ के कौशाम्बी में 4G सिस्टम धड़ाम
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 10 October, 2020 22:28
- 1198

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी
अक्टूबर-10-10-2020
रिपोर्ट-अनिल कुमार कौशाम्बी
कोसम इनाम पर्यटक क्षेत्र के आमाकुआँ के कौशाम्बी में 4G सिस्टम धड़ाम
कौशाम्बी । टेली कॉम कंपन्नी वोडाफोन,एयरटेल, जिओ, के सर्वर कभी भी पूर्ण रूप से नही चलते कोई भी वेबसाइट खोलने व डाउनलोड हो जाये तो समझो भगवान है सहारा नही गोल गोल नाचते नाचते बन्द बता देता है की कोसम इनाम , पाली उपरहार , नौहाई , विजिया चौराहा , सलेमपुर , आमाकुआँ आदि गांव में लगभग जैन बौद्ध के पर्यटकों का आना जाना है श्री लंका मन्दिर, जैन धर्मशाला ,थाना कौशाम्बी ,कौशाम्बी इंटर कालेज के आस पास नेट बेकार होने से लोगो ने नाराजगी लेकिन टेलीकॉम कम्पनिया उपभोक्तओं से कमाई तो कर रही है लेकिन सुविधा व सर्वर सही नही कर रही लोगो ने इस ओर ध्यान देने की अपील की जल्द से जल्द सर्वर सही किया जाय ।
जबकि विजया चौराहा के सलेमपुर टॉवर भी सो पीस बना हुआ है आये दिन सर्वर फेल लोगो में टेलीकॉम कंपन्नी के प्रति रोष ब्याप्त है।
Comments