कलयुगी पिता का काला कानून

कलयुगी पिता का काला कानून

crime news, apradh samachar

PPN NEWS

रायबरेली

कलयुगी पिता का काला कानून 

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी


कभी आपने सुना या  देखा कि अपने ही बेटे की जान का दुश्मन पिता बन सकता है! ऐसा कभी आपने सोचा भी नहीं होगा पर एक ऐसी खबर आपको दिखाने जा रहे है जो जिसे देख व सुन कर आपकी रूह कांप जाएगी। यह दहला देने वाली रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमीरन पुर पकरा गांव में रहने वाले  पीड़ित सौरभ सिंह  की है  जिसे अपने ही पिता चाचा व चचेरे भाई से जान का खतरा है यही नही कुछ आडियो भी अब शोशल मीडिया में वायरल हो रहे है जिनमे तीनो आरोपित मिलकर न सिर्फ हत्या की  साजिश ऑडियो में रचते हुए सुनाई दे रहे है । आडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में  हड़कंप मच गया है।


जानकारी के अनुसार  बीते कई सालों पीड़ित सौरभ सिंह के माता व पिता अमर बहादुर सिंह के बीच मे मतभेद चल रहा था जिसकी वजह से पिछले 15 सालों से सौरभ की माँ अपने मायके में सौरभ के साथ राह रही थी।  सौरभ जब बड़ा व समझदार  हुआ तो उसने अपने गांव आने की ठानी और अपनी माँ के साथ गाँव पहुँच गया तब पिता ने बड़ा ही स्वागत किया और उसके बाद सब साथ में रहने लगे 


कुछ दिन में ही पति ने अपनी पत्नी को जला कर जान से मारने की कोशिश की उसके बाद आरोपी पिता को 307 की धारा में जेल भेज दिया गया पिता जेल से छूट कर आया तो बेटे की हत्या की साजिश रचने लगा आपको बता दे की ऑडियो वायरल होते ही पिता की काली करतूत का पूरा  राज खुल गया।  वायरल ऑडियो में असलाहा की खरीद-फरोख्त व गर्दन काटकर फेंकने की बात हो रही है ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया एसपी ने पीड़ित युवक को सुरक्षा के लिए निर्देशित किया है। 


वही इस पूरे मामले में एसपी श्लोक कुमार ने न सिर्फ जांच के आदेश दे दिए है बल्कि पीड़ित की सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध के भी आदेश दिए है। पर कैमरे पर आलाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही है। फिलहाल इस आडियो की पुष्टि हम नही करते और जिस तरह से ऑडियो में बातचीत की जा रही है उसकी जांच होनी चाहिए

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *