जो ब्राह्मण हित की बात करेगा वह मंझनपुर में राज करेगा--दीप नारायण
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 16 January, 2022 20:38
- 933

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी-16-01-2022
रिपोर्ट-अनिल कुमार
जो ब्राह्मण हित की बात करेगा वह मंझनपुर में राज करेगा--दीप नारायण
कौशाम्बी । मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र के ब्राह्मणों की एक बैठक विजिया चौराहे पर आयोजित की गई है इस बैठक में उपस्थित ब्राह्मणों ने साफ शब्दों में कहा है कि हमेशा ब्राह्मणों को राजनीतिक दल के नेताओं द्वारा ठगा गया है बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि विधानसभा चुनाव आते ही ब्राह्मण मतदाताओं को समझा-बुझाकर उनका मत ले लेने वाले जनप्रतिनिधि ने हमेशा ब्राह्मणों को उपेक्षित किया है लेकिन अब ब्राह्मण समाज किसी भी राजनीतिक दल के नेता के बहकावे में आने वाला नहीं है ब्राह्मण समाज संगठित हो चुका है और उपेक्षा करने वाले राजनीतिक दल के नेताओं को सबक सिखाएगा
ब्राम्हण समाज की एक बैठक मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र के विजिया चौराहा में आहूत की गई जिसमें सैकड़ो ब्राम्हण प्रतिनिधि मौजूद रहे बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने समाज को संगठित होने पर जोर दिया ब्राह्मण समाज की बैठक में दीप नारायण त्रिपाठी ने बताया कि हमारे समाज की 70 हजार वोट मंझनपुर विधानसभा में है फिर भी हमारा समाज उपेक्षित हो रहा है उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में जो हमारे समाज की बात करेगा जो ब्राम्हण समाज के विषय मे सोचेगा उसके साथ हमारा पूरा समाज जाएगा उन्होंने कहा कि अभी निर्णय नही हुआ है लेकिन ब्राह्मणों को उपेक्षित करने वाले लोगों का साथ नहीं दिया जाएगा बैठक में अजय मिश्रा शशी कान्त त्रिपाठी गिरीश द्विवेदी सौरभ त्रिपाठी योगेंद्र त्रिपाठी सोनू प्रधान जय प्रकाश त्रिपाठी प्रधान बेरौचा अंकित त्रिपाठी मनदीप त्रिपाठी बेनी शरण मिश्रा पाली व गंगा शरण मिश्रा सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति और प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Comments