गैस सिलेंडर फटने से पकड़ा विकराल रूप लाखों रुपए का हुआ नुकसान कई लोग गंभीर रूप से हुए घायल।
- Posted By: ANIL KUMAR
- Breaking News
- Updated: 16 March, 2025 14:31
- 173

गैस सिलेंडर फटने से पकड़ा विकराल रूप लाखों रुपए का हुआ नुकसान कई लोग गंभीर रूप से हुए घायल।
सूचना पर पहुंचे मय हमराह बल के साथ कौशाम्बी थाना प्रभारी उर्मिला सिंह
कौशाम्बी। एक तरफ जहां सरकार की मंशा है कि महिलाएं आग की धुएं से दूर रहे और घरों में आग जनी न हो सके इसके लिए सरकार उज्ज्वला गैस योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर उज्जवला गैस वितरित किया है जहां उजाला गैस के मालिकों की लापरवाही सामने उजागर हुई ताजा मामला कौशांबी थाना क्षेत्र का है जहां ग्राम पंचायत गोपसहसा के बंधवा गांव में अनिल कुमार निषाद पुत्र मैकू लाल निषाद मेहनत मजदूरी करके अपना किसी तरह से परिवार का भरण पोषण करता है वही अनिल कुमार निषाद ने एक भैस पाल रखा है शनिवार के दिन शाम लगभग 8 से 9:00 बजे के बीच सभी परिजन खाना खाकर छत से नीचे आ गए थे तभी भैस के दूध को पकाने के लिए कंडे का प्रयोग करते हुए दूध को पका रहे थे वहीं कुछ दूरी पर रखा गैस सिलेंडर लीकेज कर रहा था हालांकि मकान मालिक अनिल कुमार को पता नहीं था जिससे बेधड़क होकर परिजन सहित नीचे आकर अपने बिस्तरों पर लेट गए 9:00 बजे के लगभग गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ और इतना विकराल रूप धारण किया कि दीवार के ईट और छत को तोड़कर पूरे घर को तहस-नहस कर दिया। मकान के तहश नहश हो जाने के कारण अनिल कुमार निषाद दाने-दाने को मोहताज हो गया है जानकारी के मुताबिक अनिल कुमार निषाद का लगभग 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है
वही बगल के बने मकान राम प्रकाश के घर पर भी जोरदार धमाका हुआ अनिल कुमार के दीवाल के ईंटें राम प्रकाश के घर पर जा गिरे जिससे राम प्रकाश व राम प्रकाश की पत्नी प्रेमा देवी और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए ।राम प्रकाश की पत्नी को दीवाल की ईंटें सर पर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई जहां चिकित्सकों ने लगभग 9 टांके लगाया है जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
सिलेंडर फटने के वजह से गैस सिलेंडर के आए चपेट में राम प्रकाश निषाद का लगभग 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है जिसे वीडियो में देखा जा सकता है हालांकि तत्काल प्रभाव से ग्राम पंचायत का चौकीदार कृष्णानंद यादव ने पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर कौशांबी एसएचओ उर्मिला सिंह मय पुलिश बल के साथ मौके पर पहुंचकर तफदीश की वही वही ग्राम पंचायत के संघर्ष शील एवं जुझारू पूर्व प्रधान अमित कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंचकर घायल राम प्रकाश निषाद की पत्नी प्रेमा देवी और अनिल निखाद को सांत्वना देते हुए गैस सिलेंडर मालिक से बात की है गैस सिलेंडर मलिक किसी मृतक दाह संस्कार में सम्मिलित है मृतक दाहसंस्कार में सम्मिलित होने के कारण मौके पर नहीं पहुंच सका है ।
Comments