चोरी छिपे चला रहे हुक्काबार रेस्टोरेंट पर पुलिस का फिर चला हंटर
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 28 February, 2021 19:00
- 2136

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट,सर्वेश आब्दी
राजधानी लखनऊ-चोरी छिपे चला रहे हुक्काबार रेस्टोरेंट पर पुलिस का फिर चला हंटर अवैध रूप से हेड क्वार्टर बार में युवाओं को परोसा जा रहा है हुक्का एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के नेतृत में की गई है यह कार्रवाई महानगर स्थित हेड क्वार्टर बार में पुलिस ने की छापेमारी
भारी संख्या में पुलिस बल के साथ हुक्का बार पर की गई छापेमारी अवैध हुक्का चलाने की सूचना पर एडीसीपी ने तुरंत लिया संज्ञान मौके से पुलिस ने बरामद किया हुक्का महानगर थाना क्षेत्र स्थित हेड क्वार्टर बार पर पुलिस की हुई छापेमारी।।
Comments