5 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी से पुलिस की हुई मुठभेड़
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 28 May, 2025 16:23
- 1557

crime news, apradh samachar
रिपोर्टर - सफी अहमद
लखनऊ, 28.05.2025
5 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी से पुलिस की भोर सुबह मुठभेड़ हो गयी. पुलिस की जवाबी फायरिंग मे घायल अभियुक्त कमल किशोर उर्फ़ भद्दर को गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ के चौक से सटे मदेयगंज थाना क्षेत्र के बंधा रोड पर पुलिस और बाइक सवार बदमाश की भोर सुबह मुठभेड़ हो गयी. पुलिस से बचने के लिए चेकिंग के दौरान आरोपी तेज़ी से अपनी बाइक को बंधा ढाल पर नीचे की तरफ मोड़कर बाइक सवार भागने लगा और उबड़खाबड़ रास्ता होने के कारण गिर गया. पुलिस ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस पार्टी पर ही फायर कर दिया और उसके बाद जवाबी फायरिंग मे उसके पैर मे गोली लगी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शख्श का नाम कमल किशोर उर्फ़ भद्दर है जो की सीतापुर ज़िलें के कमियापुर का रहने वाला है लेकिन बंधे के पास झुग्गी-झोपडी मे रहता है. आरोप है कि 26/27 की रात 2 बजे कमल किशोर उर्फ़ भद्दर ने अपने परिवार के बीच सो रही 5 साल की बच्ची को झाड़ी में ले जाकर उससे बलात्कार किया और जब परिवार जागा तो लापता बच्ची को तलाशने के लिए पुलिस के पास परिजन पहुचे तब तक बच्ची बदहवास हालत मे खून से लथपथ लौटी. पुलिस ने परिजन की शिकायत पर FIR दर्ज करते हुए अभियुक्त को तलाशने का काम शुरू किया तो आज सुबह पुलिस से उसकी मुठ भेड़ हो गयी.
वहीं DCP सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी कमल किशोर उर्फ़ भद्दार को घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया है और मदेयगंज पुलिस ने इस अभियुक्त को पकड़ने के लिए ज़मीनी तंत्र का सहारा लिया. अभियुक्त से पूछताछ कि जा रही है और कमल को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हज़ार का इनाम दिया गया है.

Comments