दर्जी समाज होली मिलन समारोह सम्पन्न।

दर्जी समाज होली मिलन समारोह सम्पन्न।

दर्जी समाज होली मिलन समारोह सम्पन्न।

कौशाम्बी। कौशाम्बी जनपद के तहसील मंझनपुर क्षेत्र के ग्राम सभा चकिया पुनवार मंझनपुर कौशांबी उत्तर प्रदेश में बुधवार को दर्जी समाज द्वारा होली मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संत ध्यानदास नामदेव उपस्थित रहे। होली मिलन कार्यक्रम की शुरुआत संत शिरोमणि नामदेव  महाराज के प्रतिमा पर अबीर गुलाल,माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित के साथ किया गया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में समाज के महान संत नामदेव जी के जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों की विस्तार पूर्वक चर्चा की व दर्जी समाज के लिए स्वरचित एक गीत भी प्रस्तुत किया।

उद्बबोधन के क्रम में अखिल भारतीय दर्जी महासभा जिला महासचिव दीपक दर्जी ने अबीर गुलाल लगाते हुए सबको होली की ढेर सारी बधाइयां दी व होली मिलन समारोह में आए हुए सभी आगंतुओं का स्वागत बंदन व अभिनंदन किया और सामाजिक एकता पर जोर दिया।

वही नामदेव दर्जी महासभा कौशांबी जिला महामंत्री संजीव नामदेव ने अपने संबोधन में सभी को होली की बधाई देते हुए सब को सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए कहा।

होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन रामू दर्जी द्वारा किया गया,होली मिलन कार्यक्रम में कामता दर्जी, जगदीश नामदेव, छेदीलाल दर्जी, मूलचंद दर्जी,महेंद्र कुमार दर्जी,सोनू दर्जी,शिव प्रसाद दर्जी राम प्रसाद दर्जी,दयाशंकर नामदेव,अतुल दर्जी,छेदीलाल दर्जी,रवि नामदेव,मिथिलेश नामदेव आदि लोग उपस्थित रहे।          

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *