रेलवे कुलियों की बढ़ी समस्या
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 19 April, 2020 20:15
- 5832
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रेलवे कुलियों की बढ़ी समस्या
लखनऊ।
लखनऊ में कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी को देखते हुए पूरे देश मे जो महामारी चल रही है ।
तो कहीं गरीबो का बुरा हाल है तो कंही दिहाड़ी मजदूर भुखमरी का शिकार हो रहे है जिनकी मदद के लिए कोई न कोई लगातार हाथं बड़ा रहा है ।
गरीबों व दिहाडी मजदूर व किशानो की मदद के लिए सरकार भी आगे बढ़ के मदद कर रही है ।
PM के लॉक डाउन के आदेश के बाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के आवागमन के रुकने से वहां पर लोगो का बोझ उठाने वाले कुली जो जनता का बोझ उठाते थे और अपना व अपने परिवार का पेट पाल रहे थे ।
तो वहीं आज उनका बोझ उठाने के लिए नाही सरकार न कोई और भी मदद के लिए हाथ नही बड़ा रहा है
जिससे लोगो का बोझ उठाने वाले कुली आज भुखमरी की कगार पर है न तो उनके पास खाना है और नाही खाने के लिए पैसा है ।
वहीं कुली संघ के अध्यक्ष सुरेश यादव ने पीएम और कि सीएम और गृह मंत्री व रेल मंत्री को पत्र लिख कर किया मांग ।
Comments