बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक का कारनामा ।
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 26 August, 2020 07:04
- 760

प्रकाश प्रभाव न्यूज
अगस्त-26-08-2020
संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी
बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक का कारनामा ।
जिसकी खाते हैं रोटी उसी को देते हैं गाली ।
कौशाम्बी । सरकारी नौकरी की भी गजब की कहानी है और मोटा वेतन पाने के बाद अब यह मक्कार हो गए हैं अपनी ड्यूटी के दौरान बैंक ग्राहकों से रोज अभद्रता करने के आदी हो चुके बैंक कर्मी और प्रबंधक अब यह भूल गए हैं कि वह किसके साथ अभद्रता पूर्ण बर्ताव करने जा रहे हैं कहीं इसका खामियाजा उन्हें कठोरता से न भुगतना पड़े ताजा मामला बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा गुलामी पुर का है जहां बैंक मैनेजर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अमर्यादित टिप्पणी बैंक ग्राहक के सामने कर दी है ।
बैंक ग्राहक को शाखा प्रबंधक की यह बात खराब लगी है और उसने शपथ पत्र के साथ शाखा प्रबंधक के अमर्यादित शब्दों पर उप जिला अधिकारी सिराथू के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है क्योंकि मामला देश के प्रधानमंत्री से जुड़ा है इसलिए उप जिला अधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और पूरे प्रकरण की जांच करने का निर्देश सैनी कोतवाल को दे दिया है ।
प्रकरण में बताया जाता है कि बैंक ग्राहक अजय कुमार पुत्र महेश ने बैंक में ब्याज दर पूछी थी जिस पर शाखा प्रबंधक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी की हदें पार कर दी यह बात बैंक ग्राहक अजय कुमार को खराब लगी और उसने बैंक प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही को लेकर शिकायत दर्ज कराई है इस मामले में उप जिलाधिकारी सिराथू और बैंक प्रबंधक से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी है ।
Comments