बुजुर्ग की ईंट से कूचकर की गयी निर्मम हत्या
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 1 September, 2020 16:59
- 3881

crime news, apradh samachar,
prakash prabhaw news
Lucknow.
३१.०८.२०२०
Report- Monu Safi
बुजुर्ग की ईंट से कूचकर की गयी निर्मम हत्या
राजधानी में हत्या की घटना थमने क़ा नाम नही ले रही है अपराधियों के हौंसले लगातार बुलंद है मड़ियांव थाना क्षेत्र में बुजुर्ग की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई हत्या करने के बाद आरोपी फरार होगया हालांकि कुछ देर के बाद पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है उससे पूछ ताछ कर रही है
मड़ियांव थाना क्षेत्र के सैरपुर गांव में देर रात पृथ्वी पाल नामक 70वर्षीय बुजुर्ग की ईंट से कूच कर निर्मम हत्या करदी गई इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस काफ़ी देर तक घटना स्थल ढूंढ़ती रही इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी acp अलीगंज को घटना की घंटो जानकारी नही थी घटना स्थल पर adcp तो पहुंच गए लेकिन acp काफ़ी देर तक नदारद रहें....मौक़े पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग क़ा शव कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वही घटना स्थल पहुंचे एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया सूचना मिली थी घटना स्थल पर पृथ्वी पाल मृत पड़े थें शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है...पुरे घटना में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है फिलहाल अभी हत्या की साफ वजह निकल कर सामने नही आसकी है जांच के बाद कुछ स्पष्ट हो सकेगा .

Comments