भ्रष्ट नहर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी है बेशरम।
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 12 January, 2024 19:12
- 596

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट-अनिल कुमार
भ्रष्ट नहर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी है बेशरम।
कौशाम्बी जनपद के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के चम्पहा बाजार बड़ी नहर से गांव की तरफ जाती है सिंचाई के लिए इस नहर मे ठेकेदार द्वारा सफाई कराई गई थी नहर ठेकेदार ने अपना पल्ला झाड़ कर निकल गए हैं । इतनी बड़ी गंदगी के बीच लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है इस गन्दगी कीचड़ से लोगों को निकलने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वही 22 तारीख को राम जन्म भूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में बाजार के लोग इसी रास्ते से झांकी लेकर निकलना है ऐसा कीचड़ भरे रास्ते पर कैसे झांकी निकाली जाएगी नहर विभाग के कर्मचारी व ठेकेदार अपनी आंख की पट्टी खोलकर एक बार इस तस्वीर को जरूर देखें और सफाई का काम तुरंत करवाये अन्यथा बाजार के व्यापार मंडल व ग्राम सभा की जनता धरने पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे अगर नहीं सफाई हुई तो रास्ता अवरोध बना है इसके जिम्मेदार स्वयं नहर विभाग होगा
Comments