अदेयता प्रमाण पत्र बना कर्मचारियों की कमाई का जरिया
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 5 April, 2021 21:00
- 739

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी-05-04-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
अदेयता प्रमाण पत्र बना कर्मचारियों की कमाई का जरिया
कौशाम्बी। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नामांकन करने के समय प्रत्याशियों को अदेयता प्रमाण पत्र साथ में संग्लन करना होगा जिसके चलते अदेयता प्रमाण पत्र की जरूरत सभी प्रत्याशियों की बढ़ गई है जिला पंचायत तहसील खंड विकास अधिकारी कार्यालय के विभिन्न स्थानों से प्रत्याशियों को अदेयता प्रमाण पत्र प्राप्त करना है जिला पंचायत ने 550 रुपये अदेयता प्रमाण पत्र का शुल्क निर्धारित किया है जो सरकारी खजाने में जमा होगा इस शुल्क से जहां जिला पंचायत का खजाना भर जाएगा वही अदेयता प्रमाण पत्र देने की आड़ में जिला पंचायत के कर्मचारी मनमानी वसूली भी कर रहे हैं बेखौफ तरीके से अदेयता प्रमाण पत्र के नाम पर कर्मचारियों द्वारा वसूली हो रही है जिसका लाभ तमाम प्रत्याशी उठा रहे हैं चंद्र रुपए देकर कर्मचारियों को प्रभावित कर आसानी से प्रमाण पत्र प्रत्याशियों द्वारा प्राप्त किया जा रहा है यही हाल खंड विकास अधिकारी कार्यालय और तहसील से जारी होने वाले अदेयता प्रमाण पत्र का है जहाँ कर्मचारियों द्वारा प्रत्याशियों से मनमानी शुल्क वसूला जा रहा है।
Comments