अस्पतालों में उड़ रही है सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जियां
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 8 August, 2020 10:24
- 876

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी।6,2020
रिपोर्ट, अवनीश शर्मा/ ब्लॉक रिपोर्टर
अस्पतालों में उड़ रही है सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जियां
कौशाम्बी जनपद के अंतर्गत मूरतगंज पड़ता है और मूरतगंज में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जहाँ पर लोगो को कोरोना का डर ही नही है ना स्वस्थकर्मियों को कोई डर क्योकि न यहां सोशल डिस्टेनसिंग का ख्याल है न स्वास्थ्य कर्मियों की द्वारा ख्याल रखवाया जा रहा है कुछ दिन के अंतराल बसेड़ी में पिता व पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे फिर भी सोशल डिस्टेनसिंग का ख़्याल नही रखवाया जा रहा है इस जुम्मेदारी को ठुकराने से लोगो की मुश्किलें और बढ़ सकती है
Comments