अन्ना जानवरों के आतंक से अन्नदाता हुआ दाने दाने को मोहताज ।
- Posted By: Anil Kumar
- Breaking News
- Updated: 25 August, 2020 21:51
- 837

प्रकाश प्रभाव न्यूज
अगस्त-25-08-2020
रिपोर्ट-विमलेश कुमार निषाद -मऊ
अन्ना जानवरों के आतंक से अन्नदाता हुआ दाने दाने को मोहताज ।
अन्नदाताओं की टूटी कमर ताल के ऊपर ताल ठोंक रही योगी सरकार ।
जिम्मेदार अधिकारियों का कागजों में सजा रंग मंच जिला प्रशासन को नहीं कोई सुध ।
चित्रकूट। ब्लॉक मऊ ग्राम बरवार में अन्ना जानवरों की रोकथाम व देख रेख के लिए आज तक कोई कदम नहीं उठाया गया कि जिससे गांव के किसानों की फसल बचाई जा सके गांव में लगभग 100 बीघे बोई फसल हुई बर्बाद । अभी भी सो रहे ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी कुंभकर्णी नींद आखिर कब होगा अस्थाई गौशाला का निर्माण और कब खुलेगी जिम्मेदारों की नींद
Comments