सफाई कर्मियों को 15 फीट गहरे, सीवर चैंबर मे उतारा वीडियो वायरल
- Posted By: Admin
- वायरल विडिओ
- Updated: 23 September, 2020 19:53
- 2936

Prakash prabhaw news
लोकेशन रायबरेली
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
सफाई कर्मियों को 15 फीट गहरे, सीवर चैंबर मे उतारा वीडियो वायरल
एंकर- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफाई कर्मी के पैर धो कर उनका कद और सम्मान बढ़ाया था। उसी यूपी में अब सफाई कर्मियों को मौत के कुएं में ढकेला जा रहा है। हैरत की बात ये है कि इस तरह की दयनीय तस्वीर सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली से प्रकाश में आई है।यहां गहरे 15 फीट सीवर चैंबर में सफाई कर्मियों को साफ करने के लिए चैंबर में उतारा गया। बिना मास्क लगाए काम लिया जा रहा है। ये एक बहुत ही खतरनाक तरीका अपनाया गया है। इससे साफ है कहीं ना कहीं इन सफाई कर्मियों का ईओ, द्वार शोषण किया जा रहा है। ना तो इनको मास्क दिया जा रहा है।ना कोई सुरक्षा किट दी जा रही है और ना तो ग्लब्स दिए जा रहे हैं। चैंबर में जहरीली गैस अगर उत्पन्न हो जाती तो दृश्य कुछ और ही होता। रायबरेली के जिम्मेदार अधिकारी अपनी इन हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
Comments