जेवर भरा बैग लेकर बाइक सवार फरार

जेवर भरा बैग लेकर बाइक सवार फरार
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
जोनिहा/ फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा पुलिस चौकी के अंतर्गत कोरवा गांव के पास पल्सर सवार तीन युवकों ने बाइक सवार दम्पती से जेवर से भरा बैग छीन कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार पंकज पाल निवासी गोपालपुर थाना बकेवर अपनी पत्नी सुनीता के साथ बहुआ रिस्तेदारी में जा रहे थे।रास्ते में कोरवा गांव के पास पीछे से आये पल्सर बाइक सवार तीन युवकों ने महिला से जेवर भरा बैग छीन कर फरार हो गए।
पीड़ित दम्पती ने बताया की बैग में चैन, अंगूठी, झाला, मोबाइल व तीन हजार रूपये नगद थे। पीड़ित महिला ने घटना की तहरीर जोनिहा पुलिस चौकी में दी है।
Comments