नगराम क्षेत्र के समेसी मेले का समापन ,करोरा मेले का आगाज

PPN NEWS
नगराम क्षेत्र के समेसी मेले का समापन ,करोरा मेले का आगाज
संवाददाता सुनील मणि
नगराम लखनऊ, नगराम क्षेत्र के समेसी ग्राम पंचायत स्थित चार दिवसीय मेले का समापन हो गया। मेला अध्यक्ष राजेश वर्मा उर्फ मुन्ना भैया ने बताया कि मेला लल्ला बख्श सिंह मौर्य के जन्म दिवस के अवसर पर 200 वर्षों से लगता चला आ रहा है ।
मेला प्रबंधक योगेश मौर्य ने बताया कि 4 दिवसीय मेले में कई जनपदों से छोटी-बड़ी दुकानें आती हैं। इन दुकानदारों में झूला सबसे लोकप्रिय रहते हैं । विभिन्न प्रकार के झूले लगाए जाते हैं ।
प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं । सुनील तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में सहयोगी रहते हैं । क्षेत्र के समेसी मेले के समापन के बाद करोरा बाजार में सोमवार से मेले का आगाज होगा मेला शुभारंभ के दिन सर्वप्रथम स्वागत समारोह का आयोजन होगा ।
करोरा प्रधान प्रतिनिधि नीरज त्रिवेदी ने बताया कि यह मेला कई वर्षों से लगता चला आ रहा है जिसमें दूर दराज से दुकानें आती हैं। और पूरा ग्राम पंचायत भाई चारे के साथ मेले में सहयोग करता है।
यह सात दिवसीय मेला सकुशल संपन्न कराने में कमेटी बहुत बड़ा सहयोग करती है। और नगराम पुलिस का सुरक्षा का दायित्व सबसे सराहनीय रहता है।
Comments