एडीजी बरेली के आदेश पर गंगा मन्दिर के कथित प्रबन्धक निखिल मित्तल पर मुकदमा दर्ज

Crime news, Apradh samachar
Prakash Prabhaw news
पीलीभीत न्यूज
रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी
एडीजी बरेली के आदेश पर गंगा मन्दिर के कथित प्रबन्धक निखिल मित्तल पर मुकदमा दर्ज
पीलीभीत। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली अविनाश चन्द्र के आदेश पर थाना सुनगढ़ी पुलिस ने आदर्श श्री गंगा मन्दिर के कथित प्रबन्धक निखिल मित्तल पुत्र स्व0 मुकेश मित्तल निवासी मौहल्ला फैजुल्लाखां पीलीभीत के खिलाफ रंगदारी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है ।
गंगा मन्दिर की महंत श्रीमती मंजू मिश्रा ने दी गयी तहरीर में बताया कि 25 जून को आरोपी निखिल मित्तल ने मन्दिर में घुसकर चाकू के बल पर उनसे 20000 रुपये की माँग की व 5400 रुपये तत्काल उनसे लूट कर ले गया था जिसकी तहरीर थाना सुनगढ़ी एवं पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश को दी गयी तहरीर के आधार पर जाँच हो रही थी तभी निखिल मित्तल ने दोबारा प्रार्थिनी को धमकाया जिसपर वादिनी मुकदमा मंजू मिश्रा एडीजी बरेली के यहाँ पेश होकर प्रार्थनापत्र दिया जिसके आधार पर सीओ सिटी ने मामले की जाँच कर अपनी रिपोर्ट एडीजी बरेली को सौंपी थी एडीजी बरेली अविनाश चन्द्र ने प्रथम द्रष्टया घटना सही मानते हुए एसएचओ थाना सुनगढ़ी को मुकदमा पंजीकृत करके वैधानिक कार्यवाही के आदेश दिए।
एडीजी बरेली से प्राप्त आदेश के अनुपालन में एसपी जयप्रकाश ने तत्काल एसएचओ सुनगढ़ी को मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। कोतवाल सुनगढ़ी अतर सिंह के अनुसार निखिल मित्तल के विरुद्ध अपराध संख्या 281 रंगदारी की धाराओं में पंजीकृत कर लिया गया विवेचना जारी है आरोपी निखिल मित्तल फरार है सुरागरसी की जा रही है।
ध्यान रहे इससे पूर्व भी अभियुक्त निखिल मित्तल पर दो मुकदमे थाना सुनगढ़ी में वर्ष 2019 में दर्ज हुए थे जिसमें भी चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है उपरोक्त मुकदमे में भी न्यायालय से आरोपी निखिल मित्तल का गैर जमानती वारंट जारी हुआ है परंतु आरोपी के फरार हो जाने के कारण गिरफ्तारी नही हो पा रही है।
Comments