उम्मीद संस्था द्वारा जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया गया
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 23 July, 2020 23:02
- 2447

Prakash prabhaw news
उम्मीद संस्था द्वारा जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया गया
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज
उम्मीद संस्था द्वारा कौमी एकता का संदेश देते हुए आज लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में करोना वायरस के कारण बेरोजगार हुए जरूरतमंद लोगों को जीव दया फाउंडेशन के माध्यम से प्राप्त 150 राशन की किट्स 150 परिवारों को प्रदान की गई। यह राशन किट्स चंदर नगर गुरुदवारा में 85 जरूरतमंद परिवारों को मनमीत सिंह जी एवं भूपेंद्र पाल सिंह जी के द्वारा बनाई गई लिस्ट के माध्यम से प्रदान की गई उसके उपरांत गाड़ी कनोरा में 26 परिवारों को राशन श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव जी एवं धनेश श्रीवास्तव जी के द्वारा बनाई गई लिस्ट के माध्यम से प्रदान की गई उसके उपरांत नक्खास में 16 परिवारों को श्री मुख्तार जी एवं इमरान जी द्वारा बनाई गई लिस्ट के माध्यम से प्रदान की गई एवं विशाल खंड गोमती नगर में 23 परिवारों को श्री आर0डी0 मौर्य जी द्वारा बनाई गई लिस्ट के माध्यम से राशन किट्स प्रदान की गई है। इस वितरण में सभी धर्म के जरूरतमंद लोगो को राशन प्रदान किया गया । इस वितरण में जीव दया फाउंडेशन की श्रीमती ज्योत्सना कुशवाहा जी एवं उम्मीद संस्था के बलबीर सिंह मान, रमेश वर्मा, आराधना सिंह उपस्थित रहे।
Comments