युवा नशे की लत से रहे दूर:एसीपी
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 October, 2024 22:25
- 480

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
लखनऊ
युवा नशे की लत से रहे दूर:एसीपी
मोहनलालगंज।
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के दहियर गांव में गुरूवार को आयोजित जनचौपाल में एसीपी रजनीश वर्मा ने ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुये कहा कि नशा व्यक्ति के सोचने समझने की क्षमताओं को शून्य कर देता है उन्होंने बच्चों से नशे से दूर रहकर अपना भविष्य संवारने की अपील की।
एसीपी ने महिलाओ से कहा कि घरेलू हिसा से बचने का सही तरीका है जब भी आपके साथ कोई अप्रिय घटना घटे तो उसको छिपाने के बजाए पुलिस से शिकायत करें। जो महिला किसी बात को लेकर अपने स्वजन से न कह पाती हों वह महिला हेल्पडेस्क नंबर 1076 व थाने पहुंचकर अपनी समस्या कहें। कही भी आते-जाते समय कोई छेड़ता हो या पीछा करता हो तो महिलाएं बेझिझक होकर हेल्पलपाइन नम्बर पर सूचना दें। त्वरित कार्रवाई की जाएगी।एसीपी ने साइबर अपराधो से बचाव की भी जानकारी दी।चोरी की अफवाहो पर ध्यान ना दे,गांवो में किसी भी सदिग्धं के दिखने पर पुलिस को तत्काल सूचना दे।गांवो में रात्रि में उड़ने वाले ड्रोन कैमरो से बिल्कुल ना डरे।एसीपी ने जनचौपाल में ग्रामीणो की समस्याये भी सुनी।
Comments