युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 5 April, 2020 20:14
- 1875

Prakash prabhaw news
कानपुर
रिपोर्ट - अमित बाजपेई
कानपुर/घाटमपुर
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
साढ़ क्षेत्र के पालपुर गांव निवासी दयाराम उम्र 23 वर्ष पुत्र पुत्तीलाल निषाद की पिछले लगभग 2 महीने पहले सूरत से घर आया था।उसकी तबियत खराब चल रही थी।जिसका की इलाज कानपुर में चल रहा था।लॉक डाउन के चलते कानपुर दवा लेने नही जा पा रहा था।जससे वह परेशान रहता था।आज सुबह वह लगभग 9 बजे घर से निकला था।और अपनी मैसी मौसा भोला के यहां कोरथा आया।और फिर वहां से भी चला आया।और गांव के बाहर रिन्द नदी के किनारे बबूल के पेड़ में अंगौछा के सहारे फाँसी लगा ली।जब तक म्रतक का मौसी का लड़का राम प्रशाद बचाने के लिये दौड़ा और उसे उतारा तब तक उसके प्राण निकल चुके थे।म्रतक 4 भाई दयाराम,छोटकन,सियाराम, व मोहनलाल,है।म्रतक के एक बहिन शिवरना, है।म्रतक अविवाहित था।अभी उसके किसी भी भाई बहिन की शादी नही हुई है।थानाध्यक्ष देवेंद्र रावत ने बताया कि पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी हो सकेगी।
Comments