वक़्फ़ बिल के जरिये देश में सद्भाव खराब करने का माहौल बनाया जा रहा -लोकदल

वक़्फ़ बिल के जरिये देश में सद्भाव खराब करने का माहौल बनाया जा रहा -लोकदल

PPN NEWS

रिपोर्ट , मेहताब हुसैन 

यह बिल रियल एस्टेट उद्योगपतियों  को लाभ पहुंचाने वाला - लोकदल


लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह जी ने वक्फ  बिल को लाएं जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार वक्फ बिल के जरिए वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा कर उद्योगपतियों  और रियल स्टेट कारोबारी को लाभ पहुंचाने का काम करेगी। सिंह ने आरोप लगाया है कि अगर बीजेपी यह बिल मुसलमान के हक के लिए ला रही है तो मुसलमान क्या चाहते हैं यह मुसलमान से पूछ लेना चाहिए?बीजेपी को बिना मांगे किसान और मुसलमान के फिक्र हो रही है, जो सरकार सड़कों पर मुसलमान को नमाज पढ़ने नहीं दिया हो वह सरकार मुसलमान के हितों के लिए वक्फ बिल को लाकर उनके हितैषी कैसे हो सकते हैं? चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार  और चिराग पासवान को मुसलमान भाइयों को जवाब देना होगा।


बीजेपी सिर्फ मुसलमान के लिए ही कानून बनाने का काम कर रही है उन्हें हिंदुओं की भी फिक्र करने की जरूरत है, पारदर्शिता को ताख पर रखकर सरकार इस तरीके के वक्फ बिल को  लेकर आ रही है। इस  बिल में वक्फ की प्रॉपर्टी सरकार अपने कब्जे में लेना चाहती है यह बिल देश में अमन - शांति को बिगाड़ने  वाला है यह बिल झगड़ा करने के उद्देश्य से लाया जा रहा है गांव और शहर में लड़ाई करने का काम करने वाला होगा। सिंह ने आरोप लगाया है कि यदि यह कानून बनता है तो वक्फ की संपत्तियां कम हो जाएगी , क्योंकि इन वक्फ की संपत्तियों पर सबसे ज्यादा रियल एस्टेट उद्योगपतियों का कब्जा है।


99% वक्फ की संपत्तियों पर अवैध कब्जे हैं वक्फ की संपत्तियों पर सबसे ज्यादा कब्जा उद्योगपतियों का और रियल स्टेट कारोबारी का है, पंजाब और हरियाणा में सबसे ज्यादा।इस बिल से जिन लोगों  वक्फ की जमीन पर कब्जा  है बिल पास होने के बाद यह जमीनों के मालिक बन जाएंगे। और वह वक्फ की संपत्तियां कम हो जाएंगे। उनके जमीनों को मुक्त करने की यह बहुत बड़ी साजिश है।


उदाहरण के तौर पर मुकेश अंबानी का घर मुंबई में इनटालिया भी वक्फ की जमीन पर बना हुआ है।12 वर्ष से उनका कब्जा है, जिसका मुकदमा अदालत में अभी भी चल रहा है, बिल पास होते ही वह उस जमीन के मालिक बन जाएंगे। यह बिल संविधान के मूल ढांचे पर आक्रमण  जैसा है।  वफ़ की संपत्तियों में मस्जिद, मदरसे,कब्रिस्तान आते है, ऐसे में सरकार इन सबको अपने कब्जे में लेकर रियल एस्टेट उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का काम करेंगी। केंद्र सरकार मुसलमान की दुश्मन है, देश में सद्भाव खराब करने का माहौल बनाया जा रहा है। देश का मुसलमान कभी माफ नहीं करेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *