जमकर हुआ मतदान युवाओ मे दिखा जोश,,
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 February, 2022 10:46
- 1230

PPN NEWS
जमकर हुआ मतदान युवाओ मे दिखा जोश
रिपोर्ट,आरिफ मंसूरी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां तीन चरणों के बाद चौथे चरण का भी चुनाव हो चुका है। चौथे चरण मे भी लोगो ने जमकर मतदान की. लखनऊ जिले में आने वाले मोहनलालगंज विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में मतदान हुआ।
शाम 7 बजे तक 56,37 प्रतिशत मतदान हुआ.
लखनऊ की 176-मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को चौथे चरण के मतदान के लिये 299 मतदान केन्द्रो के 445 पोलिंग बूथो पर ईवीएम मशीन द्वारा मतदानकर्मियों ने मतदान कराया। मतदान केन्द्रो में पोलिगं बूथो की सुरक्षा के लिये सेन्ट्रल फोर्स को मुस्तैद किया गया था, जिसके चलते पार्टियों के नेताओ को बूथ के आस-पास नही थिरकने दिया गया।
प्रत्याशियों के एजेन्टो को पोलिगं बूथ के बाहर रखा गया। वही फोर्स की मुश्तैदी के चलते फर्जी वोट भी नही पङ सके। वही क्षेत्र के विभिन्न पोलिगं बूथो पर मतदाना करने गये मतदाताओ के पास बीएलओ द्वारा दिये गये गये फोटो युक्त मतदाता पर्ची होने के बाद भी पहचान पत्र ना ले जाने की वजह से बूथो से बगैर मतदान किये बैरंग वापस होना पड़ा।
वही मीरकनगर ,कांटा करौंदी भगवानपुर ,आदि मतदान केन्द्रो पर बनी कोविड हेल्पडेस्को पर तैनात कर्मचारियों ने मतदाताओ की स्कैनिगं व हाथो को सेनेटाइज कराने के बाद ही बूथो के अंदर जाने दिया।
विधानसभा चुनाव को लेकर पहली बार मतदाता बने युवाओं में उत्साह दिखाई दिया। बूथों पर सुबह से ही पहुंचकर युवा कतारों में लगे और मतदान किया। वही सुबह प्रथम मतदान करने वाले लोगो ने मतदान केंद्र मे एक वृक्ष भी लगाया ।
Comments