राजधानी लखनऊ सहित यूपी के अब सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से बाहर।

राजधानी लखनऊ सहित यूपी के अब सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से बाहर।

PPN NEWS

पूरा यूपी हुआ अनलाॅक

राजधानी लखनऊ सहित यूपी के अब सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से बाहर। 

कल 9 जून बुधवार से लखनऊ में भी खुलेंगीं दुकानें व बाजार। लेकिन शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे नाईट कर्फ्यू एवं वीकेंड कर्फ्यू (शनिवार/रविवार) जारी रहेगा। यूपी के सभी जिलों में अब 600 से कम हुए सक्रिय केस। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 797 केस आए। अब प्रदेश में कुल सक्रिय केस 14,000।

टीम 9 की मीटिंग में हुआ फैसला, यूपी के सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू खत्म, सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू, और वीकेंड जारी रहेगा, शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक रहेगा कर्फ्यू। शर्तों के साथ सुबह 7 से शाम 7 तक दुकानें खुलेगी।

 ये है यूपी के सभी जिलों के लिए नई गाइडलाइन्स.....

कोरोना के अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में पूर्ण उपस्थिति रहेगी एवं शेष सरकारी कार्यालय अधिकतम 50% उपस्थिति के साथ खुलेंगे और उसमें 50% कर्मी ही रहेंगे।

  • निजी कंपनियों के कार्यालय भी मास्क की अनिवार्यता के साथ खोले जा सकेंगे।
  • औद्योगिक संस्थान खुले रहेंगे, सब्जी मंडी पूर्व की भांति खुली रहेंगी।
  • स्कूल कॉलेज तथा शिक्षा संस्थान शिक्षण कार्य हेतु बंद रहेंगे।
  • रेस्टोरेंट्स से केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी. इसके अलावा हाई-वे व एक्सप्रेस-वे के किनारे ढाबा व ठेला/खोमचे वालों को खोलने वालों को अनुमति मास्क व दो गज दूरी के साथ होगी।
  • कन्टेन्मेंट जोन को छोड़कर शेष स्थानों में धर्म स्थलों के अंदर एक बार में एक स्थल पर 5 से अधिक श्रद्धालु न हों।
  • अंडे, मांस और मछली की दुकानों को पर्याप्त साफ-सफाई तथा सैनिटाइजेशन का ध्यान रखते हुए बंद स्थान अथवा ढके हुए खोलने की अनुमति होगी।
  • समस्त प्रदेश में गेहूं क्रय केंद्र एवं राशन की दुकानें खुली रहेंगी।
  • कोचिंग संस्थान सिनेमा जिम स्विमिंग पूल क्लब एवं शॉपिंग मॉल पूर्णतः बंद रहेंगे
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *