अग्रवाल परिवार द्वारा आयोजित भंडारे में हजारों भक्तों ने चखा प्रसाद, लगे जयकारे
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 16 October, 2021 21:57
- 2859

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
अग्रवाल परिवार द्वारा आयोजित भंडारे में हजारों भक्तों ने चखा प्रसाद, लगे जयकारे
रायबरेली-नवरात्रि में चल रही दुर्गा पूजा के बाद शुक्रवार को दुर्गा पूजा पंडालों में सजी मूर्तियों के विसर्जन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। उड़ते गुलाल और ढोल ताशा, डीजे की धुनों पर नाचते गाते भक्तों की भीड़ मां की मूर्ति लेकर विसर्जन के निर्धारित स्थानों के लिए निकली। पूरे रास्ते लोगों पर गुलाल उड़ते भक्तों का रेला मां का जयकारा लगाते हुए नाचते गाते विसर्जन के लिए राजघाट पहुंचे। जहां लोगों ने विधि विधान से मां की मूर्तियों का विसर्जन किया। विजय दशमी में माँ दुर्गा के विसर्जन के लिए जा रहे भक्तों के लिए भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित अग्रवाल द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन कानपुर रोड स्थिति किड्जी मदर्स टच प्ले स्कूल के सामने किया।
अग्रवाल परिवार द्वारा सभी को प्रसाद वितरित किया गया। भंडारे में पूड़ी-सब्जी, छोला-चावल और तहरी के प्रसाद का भंडारा हुआ। जिसमें गरीब और अमीर की खांई को पाटकर एक साथ प्रसाद वितरित कराया गया। इस वृहद भंडारे में हजारों भक्तों ने देर शाम तक प्रसाद चखा। इस शुभ अवसर पर नितिन अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव पाल, अनुभव कक्कड़, दलबहादुर सिंह सहित भाजपा के कई नेता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments