द्वितीय वर्ष जनपदीय चुनाव प्रचार के लिए जनपदीय पदाधिकारी का तूफानी दौरा

द्वितीय वर्ष जनपदीय चुनाव प्रचार के  लिए जनपदीय पदाधिकारी  का तूफानी दौरा

द्वितीय वर्ष जनपदीय चुनाव प्रचार के  लिए जनपदीय पदाधिकारी शिष्टमंडल द्वारा विकास खण्ड- शाहगंज, खुटहन, करंजाकला एवं सुइथाकला का तूफानी दौरा


 मोहम्मद कैफ की रिपोर्ट


खुटहन, जौनपुर। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद शाखा जौनपुर के द्वितीय वर्ष जनपदीय चुनाव प्रचार के  लिए जनपदीय पदाधिकारी शिष्टमंडल द्वारा विकास खण्ड- शाहगंज, खुटहन, करंजाकला एवं सुइथाकला का तूफानी दौरा किया गया।

समस्त विकास खंडों में सफाई कर्मचारियों द्वारा पूरे उत्साह एवं हर्ष के साथ जनपदीय पदाधिकारियो का स्वागत किया गया ।

विकास खण्ड के कर्मचारियों से वार्ता करते हुवे जनपद अध्यक्ष पद के भावी उम्मीदवार संजय कुमार चौधरी ने सफाई कर्मियों के साथ हो रहे भेदभाव व शोषण के विरुद्ध शीघ्र ही संघर्ष की शुरुआत करने का भरोसा दिलाते हुवे कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वाहन पे दिनांक 31/अगस्त/2021 को प्रातः 08:00 बजे से 11:00 बजे तक जनपद अध्यक्ष, जनपद मंत्री एवं जनपद कोषाध्यक्ष के पद पे चुनाव होना है जिसमें हमारे पैनल को चुनाव निशान के रूप में जनपद अध्यक्ष को झाड़ू जनपद मंत्री को बाल्टी एवं जनपद कोषाध्यक्ष को अंगूर का गुच्छा मिला है।

जनपद मंत्री के भावी प्रत्याशी शिवकुमार यादव ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुवे कहा कि 2009 में जब नियुक्ति नहीं हो रही थी। उस समय से हमलोग संघर्ष कर रहे हैं और तब से आज तक पूरे जनपद में हमारे पैनल की पहचान एक संघर्षशील संघ के रूप में की जाती रही है उसी के क्रम में आज हम आपके बीच में आए हुए हैं अगर आपको लगता है हम आपके नेतृत्व की काबिलियत आज भी रखते हैं तो 31 तारीख को हमारे पुराने संघर्षों को याद करते हुए एक बार सेवा का अवसर दीजिएगा वोट आपका फैसला आपका उक्त अवसर पे मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी हीरालाल भारतीय, अरविन्द यादव, शम्स तबरेज़ खान, सुनील राव, मदन चन्द यादव, छोटे लाल यादव, मोहन लाल, रामलाल, संघ प्रिय गौड़, सर्वेश मौर्य, मनोज यादव, उमेश गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *