दर्जनों स्थान पर जलवाया गया अलाव
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 7 January, 2025 21:28
- 307

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
दर्जनों स्थान पर जलवाया गया अलाव
कौशाम्बी। सिराथू तहसील के कोखराज ग्राम प्रधान के द्वारा क्षेत्र के एक दर्जन स्थानों पर अलाव जलाए जाने के बाद लोगों ने कड़ाके की ठंड में राहत महसूस की है। अलाव के स्थान पर हिंदू मुस्लिम सभी समुदाय के बुजुर्गों ने आपस मे बात चीत कर प्रेम दिखाया है।
बताते चले कि अलीगंज कोखराज, महमद पुर, सैदली पुर, लाड पुर, गरीब का पूरा आदि सभी 12 मजरों में ठंड को देखते हुए कोखराज प्रधान द्वारा अलावा जलवाया गया, जिसमें ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान रमेश चन्द्र मौर्य व प्रधान प्रतिनिधि नसीम की ग्रामीणों ने सरहाना किया है।
Comments