थाना दिवस में सुनी गई जन समस्याएं
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 25 September, 2022 21:12
- 532

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी 24/09/2022
थाना दिवस में सुनी गई जन समस्याएं
कौशाम्बी। शासन के निर्देश पर जिले के संपूर्ण थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया है। कोखराज थाना में आयोजित समाधान दिवस पर डीएम सुजीत कुमार, एसपी हेमराज मीणा फरियादियों की समस्याओं को सुने और मौके पर दो शिकायतों को सुनकर डीएम एसपी ने उसका निस्तारण किए। थाना समाधान दिवस के अवसर पर थानेदार राजस्व विभाग के निरीक्षक और कोतवाली के उपनिरीक्षक सहित क्षेत्र के तमाम फरियादी और आम जनता मौजूद रही। समाधान दिवस के अवसर पर डीएम ने उपस्थित अधीनस्थों को निर्देशित करते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस की शिकायतों पर गुणवत्तापूर्ण न्याय पूर्ण और त्वरित निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए किसी प्रकार की लापरवाही और उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना करारी में जनशिकायतों को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर शिकायतों को निस्तारित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी एवं एसपी ने राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश दिये।
Comments