ट्रक को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, कोई हताहत नही
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 26 June, 2022 21:18
- 553

PPN NEWS
कौशाम्बी। 26/07/22
ट्रक को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, कोई हताहत नही
कौशाम्बी। कोखराज थानांतर्गत मूरतगंज चौकी के जीटी रोड इमामगंज तिराहा पर एक ट्रक भोर में कानपुर की तरफ से आ रही थी, ब्रेकर होने के कारण ट्रक की चाल धीमी थी। इसी ट्रक के पीछे से एक ट्रक और अ रही थी। धीमी ट्रक की चाल और ब्रेकर को ड्राइवर नही समझ पाया जिससे पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।
आपको बताते चले कि पीछे से टक्कर मारने वाली ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय लोगो के अनुसार जानमाल का कोई खतरा नहीं है। दोनों ट्रक के ड्राइवर सुरक्षित
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
Comments